ओरल कैंसर का आयुर्वेदिक इलाज
माउथ कैंसर का आयुर्वे दिक इलाज
मुंह के कैंसर रोगी को सर्वप्रथम यह सलाह दि जाती हैं, की उसे भोजन, फल और अन्य खाने की सामग्री को खाना नहीं हैं। उसे भी लिक्वीड बनाकर पीने की सलाह देता हूं, क्योंकि मुंह के अन्दर घाव बार-बार छिलने से और साफ-सफाई पुरी नहीं होने के कारण घाव में गहरी-गहरी केवेटीज बन जाती हैं। इसके कारण रोगी का कैंसर बढ़ता जाता हैं। माउथ कैंसर के रोगी को मुख कुल्ला औषधी से दिन में 5-6 बार कुल्ला करने की सलाह दि जाती हैं, 2 चम्मच दवा 200 मी.ली. पानी में डालकर 6-7 घण्टे भीगने देने के बाद मिक्सी में ग्राइन्ड करके छान लेने के पश्चात इस पानी का इस्तेमाल कुल्ले के लिए करें। आश्रम की औषधियां रक्तशोधन 6 चम्मच, कैंसर किट 6 चम्मच का काढ़ा बनाकर आयुर्वेदीक कीमों 2 चम्मच चूर्ण शहद के साथ सेवन करने की सलाह दि जाती हैं, उपरोक्त मात्रा में इतनी ही औषधी का सेवन सांय काल भी करना हैं। हरे पत्तों का ज्यूस और हल्दी व गौमूत्र का सेवन प्रातःकाल और सांय काल नियमित रूप से सेवन करें।